कोटा के अनुज तेजपाल ओयो होटल्स के ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर बने

0
437

कोटा। कोटा की युवा प्रतिभा अनुज तेजपाल को दुनिया की अग्रणी हॉस्पिटैलिटी श्रृंखला ओयो होटल्स एंड होम्स में ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 1 सितंबर, 2020 से प्रभावी है। अपनी नई भूमिका में अनुज क्षेत्रीय सीईओ और लीडरों के साथ होटलों के लिए राजस्व का वैश्विक वितरण करने के लिए काम करेंगे, जिसमें सीधे तौर पर मांग, ओटीए और राजस्व प्रबंधन जैसे विभिन्न पहलू शामिल हैं।

यह नियुक्ति कंपनी के अपने राजस्व और विकास संगठनों को मजबूत बनाने के प्रयासों के अनुरूप है, जो इसे मौजूदा महामारी से सबसे पहले उबरने के लिए प्रेरित करता है। वैश्विक स्तर पर, ओयो के 80 देशों के 800 शहरों में 43,000 से अधिक होटल हैं।

अनुज ओयो के संस्थापक सदस्यों में से एक है अपनी सबसे हालिया भूमिका में, उन्होंने जमीन से ओयो चीन के कारोबार को स्थापित करने में मदद की। ओयो होटल्स एंड होम्स के नवनियुक्त ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर अनुज तेजपाल ने कहा, “मैं इस नई जिम्मेदारी के लिए उत्साहित हूँ। अच्छे व बुद्धिजीवियों के शहर कोटा से अपनी शिक्षा और एंट्रेप्रेन्योरशिप की भावना के लिए जाना जाता है।

मैं हमेशा एक अंतर बनाने और वास्तव में भारतीय कंपनी के निर्माण में योगदान देने और इसे वैश्विक स्तर पर लाने के लिए प्रेरित हुआ। इन वर्षों में ओयो को विकसित होते हुए हर एक दिन में नई चीजें सीखना और पिछले सात वर्षों में सर्वश्रेष्ठ संभव टीम के साथ काम करना, मेरी प्रेरणा रही है ।

अनुज ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय कोटा से ही पूरी की है और उनके पास आईआईटी बीएचयू वाराणसी से स्नातक की डिग्री है और वह अर्बाना-शैम्पेन विश्वविद्यालय इलिनोइस के पूर्व छात्र हैं।