कोटा। काेराेना काे लेकर आंकड़ाें का मकड़जाल उलझता ही जा रहा है। जयपुर से जारी हुई रिपाेर्ट के हिसाब से साेमवार काे कोटा में 180 नए कोरोना मरीज आए व इस बीमारी से दो मरीजों की डेथ हुई है। दूसरी ओर काेविड वार्ड व माेर्चरी के सूत्राें के अनुसार काेटा के आठ मरीजाें ने साेमवार काे इस बीमारी के कारण दम ताेड़ा है। सूत्राें ने बताया कि साेमवार काे काेटा में कुल 13 मरीजाें की माैत हुई। इनमें काेटा के 8 मरीजाें के अलावा झालावाड़ के 2 तथा बूंदी व बारां का 1-1 मरीज शाम
मप्र के गुना के भी एक मरीज की यहां माैत हुई। कोटा में 29 अगस्त को एक ही दिन में 711 पॉजिटिव मरीज आए थे। उसके बाद से ही स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट जारी करना बंद करा दिया गया था। तभी से डेली रिपोर्ट जयपुर से ही जारी हो रही है। कोटा के नए अस्पताल में इस वक्त करीब 300 मरीज एडमिट हैं।
इनमें से बड़ी संख्या कोविड निगेटिव मरीजों की भी है, लेकिन उनमें निमोनिया के लक्षण हैं। ऐसे मरीजों से निपटना पूरे सिस्टम के लिए चुनौती बना हुआ है। डॉक्टर उन्हें भी पॉजिटिव मानते हुए कोविड का ही ट्रीटमेंट दे रहे हैं।