कमजोर ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 665 अंक और निफ्टी 173 अंक नीचे खुला

0
689

मुंबई।कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार सुबह गिरावट के साथ खुला। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 665.94 अंक नीचे 38,325.00 पर और निफ्टी 173.05 अंक नीचे 11,354.40 पर खुला। निफ्टी के टॉप लूजर्स स्टॉक्स में अदानी पोर्ट और हिंडाल्को का शेयर शामिल है, इनमें क्रमश: 3 फीसदी और 2 फीसदी की गिरावट है। वहीं बढ़ने वाले स्टॉक्स में भारती इंफ्राटेल और ब्रिटानिया के शेयर शामिल हैं। बीएसई में सुबह 73 फीसदी स्टॉक्स में बिकवाली है।

इससे पहले गुरुवार को बीएसई 95 अंक गिरकर 38,990.94 पर और निफ्टी 8 पॉइंट नीचे 11,527.45 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार पर खुला था। कल चुनिंदा बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट रही, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक का शेयर शामिल था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर11 फीसदी और ग्रासिम का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त साथ बंद हुआ था।।