सुशांत केस : रिया का भाई शोविक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में

0
612

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने रिया चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की। दो महिला कांस्टेबल उनके निवास स्थान पहुंची हैं। वहीं अभिनेत्री के सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी की टीम ने तलाशी की और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। मिरांडा के अलावा रिया के भाई के घर की भी तलाशी की गई। तलाशी के बाद एनसीबी पूछताछ के लिए शोविक को लेकर जा रही है। 

पूछताछ के लिए रिया के भाई को ले जा रही है एनसीबी
एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए लेकर जा रही है।

रिया के घर पहुंची महिला कांस्टेबल
एनसीबी की टीम शुक्रवार सुबह अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची और तलाशी ली। अब दो महिला कांस्टेबल उनके आवास पर पहुंची हैं। माना जा रहा है कि उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है।

जांच में शामिल होने के लिए शोविक और सैमुअल को जारी हुआ समन
एनसीबी ने कहा, ‘शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली गई। दोनों को जांच में शामिल होने के लिए समन दिया गया है।’

एनसीबी ने सैमुअल मिरांड को हिरासत में लिया
सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी की तलाशी खत्म हो गई है। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। एजेंसी ने लगभग ढाई घंटे तक मिरांडा के घर की तलाशी ली।