नई दिल्ली।अगस्त में जीएसटी (GST) कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 12 फीसदी कम है। पिछले साल अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 98202 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 87422 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगस्त में अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपए रहा। इसमें से केंद्रीय जीएसटी मद में 15,906 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तौर पर 21,064 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के मद में 42,264 करोड़ रुपये (19,179 रुपये गुड्स के आयात से) और 7,215 करोड़ रुपये सेस से आए। सेस में गुड्स के आयात से संग्रहीत 673 करोड़ रुपये शामिल हैं।
किस मद में कितना राजस्व
सरकार ने आईजीएसटी से रेग्युलर सेटलमेंट के रूप में 18,216 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 14,650 करोड़ रुपये एसजीएसटी का निपटारा किया। इसके बाद केंद्र सरकार को सीजीएसटी के रूप में 34,122 करोड़ रुपये और राज्यों को एसजीएसटी के रूप में 35,714 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगस्त में वस्तुओं के आयात पर राजस्व पिछले साल अगस्त की तुलना में 23 फीसदी कम रहा जबकि डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन (सेवाओं के आयात सहित) से हुई कमाई पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी कम रही। उल्लेखनीय है कि 5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स को सितंबर तक रिटर्न फाइल करने में छूट मिली है।