Poco X3 में मिलेगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, तस्वीरें लीक

0
594

नई दिल्ली। पोको ग्लोबल के स्पोकपर्सन Angus Kai Ho Ng ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें पहली फोटो में POCO X3 स्मार्टफोन दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में इस स्मार्टफोन से क्लिक की हुई फोटो को शेयर किया गया है। 

ट्वीट में POCO X3 की इमेज क्वालिटी के साथ इसकी डिजाइन की भी थोड़ी झलक देखने को मिल रही है। तस्वीर को ध्यान से देखने पर यह पता चल रहा है कि इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यानी कंपनी ने इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्केनर दिया है।

संभावित फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक POCO X3 में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा लंबे इस्तेमाल के लिए कंपनी इसमें 5160mAh की पावरफुल बैटरी दे सकती है, जो 33W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 732 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका टच रिस्पॉन्स रेट 240Hz होगा।

कब होगी लॉन्च?
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने POCO X3 को भारतीय बाजार में 8 सितंबर को लॉन्च कर सकती है।