नई दिल्ली। टेक कंपनी OnePlus ने पिछले महीने अपना पहला किफायती स्मार्टफोन OnePlus Nord पेश किया था। अब कंपनी OnePlus Clover नाम का एक और बजट रेंज वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह जानकारी एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट से मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अगामी OnePlus Clover की लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।
संभावित स्पेसिफिकेशन
Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम OnePlus Clover होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 460 प्रोसेसर, 6,000mAh की बैटरी और 6.52 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ सबसे पहले अमेरिका के बाजार में दस्तक देगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी लेंस और 2-2MP के सेंसर मौजूद होंगे। फिलहाल, इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।
संभावित कीमत
एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Clover की कीमत 14,000 रुपए के आसपास रखेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कई आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है।