ईको फ्रेंडली विनायक स्थापना प्रतियोगिता में कनिका प्रथम

0
487

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार की जूनियर जेसी विंग की ओर से इको फ्रेंडली विनायक स्थापना की डिजिटल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। चेयरपर्सन कविता बाफना ने बताया कि कोरोना के कारण सदस्यों को घर पर विराजमान ईको फ्रेंडली गणपति बप्पा की प्रतिमा का फोटो डेकोरेशन के साथ भेजने की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूजा व आरती के दर्शन कराए गए। जिसमें जूनियर जैसी में कनिका चित्तौड़ा प्रथम, वेदिश गर्ग द्वितीय तथा एकांशी खंडेलवाल तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, सिद्धि सोनी चौथे व गीतांजलि जैन पांचवें एवं हृदय मित्तल छठे स्थान पर रहे।