नई दिल्ली। सोनी ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 8 Lite लॉन्च कर दिया है। जापान में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हद तक सोनी एक्सपीरिया 10 के जैसा है। एक्सपीरिया 8 लाइट और 10 में सबसे बड़ा फर्क रियर कैमरा सेटअप का है। एक्सपीरिया 8 लाइट स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह फोन ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने एक्सपीरिया 8 लाइट स्मार्टफोन को 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। जापान में इस फोन की कीमत भारतीय करंसी के हिसाब से करीब 20,800 रुपये है। फोन की सेल 1 सितंबर से शुरू होगी।
सोनी एक्सपीरिया 8 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 21:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6 इंच का फुल एचडी+ LCD Triluminous डिस्प्ले दिया गया है। 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 630 SoC प्रोसेसर लगा है। फोन की मेमरी को यूजर जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर दो कैमरे लगे हैं। इनमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी शूटर मौजूद है। रियर कैमरा में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 21:9 विडियो कैप्चरिंग, बोके मोड जैसे कई फीचर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2870mAh की बैटरी दी गई है। IPX5/8 वॉटर रजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C, वाई-फाई 802.11ac जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।