कोटा में गणेश स्तुति के साथ हुआ 38वां प्लाज्मा डोनेशन

0
511

कोटा। गणेश चतुर्थी पर घर-घर में गणेश स्थापना हुई, लेकिन पूजा पाठ से पहले लोगों के जीवन को बचाने का भाव एमबीएस ब्लड बैंक में देखने को मिला। जहां गणेश जी की स्तुति के साथ ही प्लाज्मा डोनेशन किया गया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि दीगोद के युवक मनीष शर्मा (24) बी पॉजिटिव ने प्लाज्मा डोनेशन किया।

मनीष पेशे से पूजा पाठ, कथा भागवत करने का कार्य करते हैं। उन्हें जब ये पता चला की उन्हें प्लाज्मा डोनेशन करने के लिए कोटा जाना है तो उन्होंने सुबह ही गणेश वंदना कर एमबीएस पहुंचे और यहां जल्दी ही प्लाज्मा डोनेशन भी कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने डोनर का उत्सावर्धन किया।

माहेश्वरी ने कहा कि कोटा में भय के वातावरण से उपर उठकर टीम जीवनदाता ने मिसाल कायम की गई है। जैन ने कहा कि कई माह से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। टीम के प्रयास से ही शनिवार को 38वां डोनेशन हो सका है। उन्होंने कोटा के व्यापारियों को भी आव्हान किया है कि जो लोग कोरोना की जंग जीतकर आए हैं, वह कोरोना पॉजिटिव मरीज को प्लाज्मा डोनेशन कर उनके प्राणों की भी रक्षा करें।

38 वें प्लाज्मा डोनेशन में वर्धमान जैन के मित्र दीगोद निवासी दिनेश शर्मा की प्रेरणा से डोनेशन संभव हो सका। टीम में शामिल वर्धमान जैन, नीतिन मेहता, मनोज जैन, मनीष माहेश्वरी, रजनीश खंडेलवाल ,प्रतीक अग्रवाल, हरिओम शर्मा , कुलदीप सिंह , सौरभ व रामप्रसाद मीणा का योगदान रहा।

प्लाज्मा डोनेशन के लिए टीम से जुड़ेंगे कोटा के नवयुवक
गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुछ युवाओं ने आगे आकर टीम जीवनदाता के साथ जुड़कर प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का बीडा उठाया है। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस महामारी के चलते प्लाज्मा डोनेशन अभियान को सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित किया गया, उसी से प्रेरित होकर कई क्षेत्र के युवा इस मुहीम से जुड़कर प्लाज्मा डोनेशन में मदद करने को आगे आए हैं।