निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 305 अंक उछल कर 38487 के पार खुला

0
1010

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार बढ़त पर खुला। निवेशकों के समर्थन से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 305.63 अंक यानी 0.80 फीसदी ऊपर 38487.71 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.64 फीसदी यानी 72 अंकों की बढ़त के साथ 11342.15 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईसीआईसीआई बैंक, जी लिमिटेड, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं श्री सीमेंट, टाइटन, इंफोसिस, ग्रासिम और भारती एयरटेल शेयर गिरावट पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर हुई। इनमें रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, आईटी, ऑटो, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 189.26 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के बाद 38371.34 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 52.10 अंक यानी 0.46 फीसदी ऊपर 11322.25 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 141.51 अंक ऊपर 38182.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.54 फीसदी ऊपर 60.65 अंकों की तेजी के साथ 11274.70 के स्तर पर बंद हुआ था।