महेंद्रा XUV300 सस्ती, 87129 रुपये तक घटे दाम

0
997

नई दिल्ली। Mahindra की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 सस्ती हो गई है। कंपनी ने Mahindra XUV300 के डीजल मॉडल के W4 और W6 वेरियंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट की कीमत घटा दी है। XUV300 के दाम में 87,129 रुपये तक की कटौती हुई है। कीमत घटने के बाद अब इस एसयूवी के दाम 7.95 लाख से 11.75 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। वहीं, पहले इसकी कीमत 8.30 लाख से 12.14 लाख रुपये के बीच थी।

पेट्रोल मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती
महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल मॉडल के W8 (O) वेरियंट की कीमत सबसे ज्यादा 87,129 रुपये कम हुई है। इसके बाद W8 वेरियंट के दाम में 70 हजार, W6 के दाम में 17 हजार और W4 वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपये की कटौती हुई है।

डीजल मॉडल के दाम में क्या बदलाव?
एसयूवी के डीजल मॉडल की बात करें, तो W8 वेरियंट की कीमत 20 हजार रुपये और W8 (O) की कीमत 39 हजार रुपये घटी है। दूसरी ओर, डीजल मॉडल के W6 और W4 वेरियंट्स की कीमत में क्रमश: 20 हजार और 1 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि कंपनी ने आने वाली दो नई एसयूवी- किआ सॉनेट और टोयोटा अर्बन क्रूजर को देखते हुए एक्सयूवी300 की कीमत में बदलाव किए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी300 की नई और पुरानी कीमत (डीजल मॉडल के W4 और W6 वेरियंट के दाम बढ़े हैं)

वेरियंटपुरानी कीमतनई कीमतकीमत में कटौती
W4 पेट्रोल8.30 लाख7.95 लाख35 हजार
W6 पेट्रोल9.15 लाख8.98 लाख17 हजार
W8 पेट्रोल10.60 लाख9.90 लाख70 हजार
W8 ऑप्शनल पेट्रोल11.84 लाख10.97 लाख87,129 रुपये
W4 डीजल8.69 लाख8.70 लाख1 हजार (बढ़ोतरी)
W6 डीजल9.50 लाख9.70 लाख20 हजार (बढ़ोतरी)
W8 डीजल10.95 लाख10.75 लाख20 हजार
W8 ऑप्शनल डीजल12.14 लाख11.75 लाख39 हजार

इंजन ऑप्शन
महिंद्रा XUV300 में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल इंजन 110 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।