कोटा में कोरोना का कहर, अब तक 41 लोगों की मौत

0
461

कोटा। जिले में अब तक 2 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में यहां रिकवरी रेट में गिरावट आई है। कोटा में 1 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रोगी है। इनमें से करीब 400 को घरों पर आइसोलेट करके उपचार किया जा रहा है।कोटा में कोरोना अब तक 41 लोगों की जान ले चुका है।

कोटा में 6 अप्रेल को मिले पहले मरीज के बाद 1 हजार संक्रमित मरीज मिलने की गति का विश्लेषण किया तो सामने आया कि पहले 105 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार तक पहुंचा था। 19 जुलाई तक 1015 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए थे। उसके बाद कोरोना ने रफ्तार पकड़ी। 1000 से 2000 होने में मात्र 14 दिन का वक्त लगा।

लॉकडाउन के समय में 500 केस सामने आए थे। अनलॉक 1 में कोरोना का असर कम देखने को मिला। धीमी रफ्तार के चलते अनलॉक-1 के 27 दिन में केवल 169 केस सामने आए थे, लेकिन अनलॉक-2 में कोटा में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए।

देश में कोरोना से रिकवर रेट 65.44 प्रतिशत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51225 मरीजों के ठीक होने और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 अगस्त 2020 को बढ़कर 11,45,629 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक दिन के दौरान अब तक सबसे अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस बीमारी से ठीक होने की दर अब तक की सबसे अधिक 65.44 प्रतिशत हो गई है। इसका मतलब है कि अब कोविड-19 के अधिक से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा रही है।