दिल्ली बाजार / विदेशी सस्ते खाद्य तेलों के आगे देशी तेलों के भाव टूटे

0
523

नयी दिल्ली। विदेशों से पाम तेल के अलावा सोयाबीन डीगम जैसे सस्ते तेलों का आयात बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, मूंगफली और सोयाबीन जैसे घरेलू तेलों पर दबाव रहा। बाजार में सरसों और सोयाबीन के भाव भी नरम रहे। मूंगफली तेल अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ जबकि मांग बढने से सीपीओ और पामोलीन तेल में सुधार दर्ज किया गया।

तेल उद्योग का कहना है कि मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित विभिन्न स्थानों पर इकाइयां प्रसंस्करण क्षमता के 25 प्रतिशत तक का ही उपयोग कर पा रही हैं। सोमवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,640- 4,690 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,805 – 4,855 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,100 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,935 – 1,985 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 9,580 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,530 – 1,670 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,625 – 1,745 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,890 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,740 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 7,770 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 6,850 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,350 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,600 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,695- 3,720 लूज में 3,430–3,495 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।