श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में बैंक कर्मियों ने बेज धारण कर काम किया

0
1451

कोटा। केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ मिल कर बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के आव्हान पर आज बैंक कर्मियों ने सरकार की श्रमिक एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बेज अथवा काली पट्टी धारण कर अपनी अपनी शाखाओं में काम किया।

एआईबीईए के जनरल कौंसिल सदस्य ललित गुप्ता, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक ढल सचिव पदम पाटोदी, क्षेत्रीय सचिव डीएस साहू, आरबी मालव ने बताया कि बैंक कर्मियों ने श्रम कानूनों में संशोधन न करने, काम के घंटे न बढ़ाने,सार्वजनिक क्षेत्र पर हमले न करने, बैंकों का निजीकरण न करने तथा लॉक डाउन से प्रभावित श्रमिकों को सहायता देने संबंधी मांगों को लेकर बेज धारण किये गए।

श्रम संगठनों द्वारा प्रधानमंत्री को भेजने वाले ज्ञापन को जिला कलेक्टर को देने के लिए गए प्रतिनिधि मंडल में भीजिला सचिव शामिल हुए।