कोटा में पेट्रोल 87 रुपये प्रति लीटर के पार, डीजल 81 रुपये के पास

0
744

नई दिल्ली। किसानों से लेकर ट्रक चलाने वालों के विरोध के बावजूद देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों (Petrol-Diesel price today) में बढ़ोतरी जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच आज लगातार 21वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। इस दिन जहां डीजल 21 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे का इजाफा हुआ है। पिछले 21 दिनों में डीजल 11 रुपये तो पेट्रोल 9.12 रुपये महंगा हो चुका है।

शनिवार, 27 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कोटा में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 87.06 रुपये और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 80.76 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 80.13 रुपये से 25 पैसे बढ़ कर 80.38 रुपये पर चली गई। डीजल भी 21 पैसे की छलांग लगाते हुए 80.40 रुपये पर चला गया। यहां कल ही डीजल की कीमत 80.19 रुपये थी। दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नामपेट्रोल/रुपये लीटरडीजल/रुपये लीटर
दिल्ली80.3880.40
मुंबई87.1478.71
चेन्नै83.5977.61
कोलकाता82.0575.52
कोटा87.0680.76

21 दिनों में 11.00 रुपये महंगा हो गया डीजल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूं तो पिछले 21 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 42 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 21 दिनों में डीजल की कीमत में 11.00 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 9.12 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया।