सोना 49 हजार के पास, चांदी में 477 रुपये की गिरावट

0
637

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कमी और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को सोने की कीमत 57 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में प्रति किलो 477 रुपये की गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा में मंगलवार को सोने का भाव 57 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 48,931 रुपये पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 48,988 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

सोने के साथ चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी के भाव में 477 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई, जिसके बाद अब नया भाव 49,548 रुपये पर आ गया। इसके पहले दिन एक किलोग्राम चांदी का भाव 50,025 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत सोमवार को एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी बनी रही। अंतरराष्ट्रीय समय के मुताबिक सुबह करीब दस बजे स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1756.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1771 डॉलर पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल सोने की कीमतें करीब 16 फीसदी बढ़ी हैं। पिछले महीने यह साढ़े सात साल के उच्च स्तर 17.64.55 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई थी।

वायदा कारोबार में गिरावट
इस बीच कमजोर हाजिर मांग के कारण मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,881 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स पर सोने के अगस्त माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 63 रुपये अथवा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,8881 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

इसमें 14,059 लॉट का कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 63 रुपये अथवा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 5,742 लॉट का कारोबार हुआ।