निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 523 और निफ्टी 152 अंक ऊपर बंद

0
739

मुंबई। निवेशकों के समर्थन से शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 127.33 अंक ऊपर और निफ्टी 27.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 640.32 अंक तक और निफ्टी 180.75 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 523.68 अंक या 1.53% ऊपर 34,731.73 पर और निफ्टी 152.75 पॉइंट या 1.51% ऊपर 10,244.40 पर बंद हुआ। आज इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में 30 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले गुरुवार को बीएसई 700.13 अंक ऊपर 34,208.05 पर और निफ्टी 210.50 पॉइंट ऊपर 10,091.65 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त रही

बैंकबढ़त (%)
फेडरल बैंक5.19 %
ICICI बैंक3.28 %
एक्सिस बैंक2.82 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.50 %
RBL बैंक1.97 %
HDFC बैंक1.14 %