कोटा मंडी/ बारिश आने से 60 हजार बोरी गेहूं भीगा, भाव स्थिर रहे

0
1786

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को लहसुन की 12 हजार कट्टे की और गेहूं की आवक लगभग 60 हजार बोरी की रही। सभी जिंसों के भाव पूर्व स्तर पर बने रहे। व्यापारिक सूत्रों अनुसार नीलामी के समय ही बारिश आ जाने से मंडी में खुले में पड़ा पूरा गेहूं भीग गया। हालांकि किसानों का पूरा माल गीला होने पर भी ख़रीदा गया। मंडी में गेहूं लहसुन का ही टर्न होने से इन्हीं जिंसों की आवक हुई। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं मिल 1685 से1731 रुपये,गेहूं टुकडी 1750से 1901रुपये, गेहूं लोकवान 1700 1801रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1800से 6000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। धान सुगन्धा 1650 से 2101रुपये, धान पूसा 2000 से 2541रुपये, धान (1509) 1700 से 2151 रुपये, धान (1121) 2300 से 2671रुपये।

सोयाबीन 2500 से 4100 रुपये, सरसो 4000 से 4401रुपये, चना 3400 से 3825 रुपये, जौ 1350 से 1400 रुपये, उड़द 2000 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया काला 3000 से 3700 रुपये, धनिया बादामी 4000 से 4800 रुपये, धनिया ईगल 4600 से 5200 रुपये, धनिया रंगदार 5500 से 7100 रुपये, मैथी 3200 से 3800 रुपये, अलसी 3800 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।