बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 37 और निफ्टी 7 अंक नीचे खुला

0
947

मुंबई। बिकवाली के दबाव में गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन सेंसेक्स 37.04 अंक नीचे और निफ्टी 7.3 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में बीएसई में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ये 134.79 अंक तक नीचे जाकर 200.6 अंक तक ऊपर भी जा चुका है। अभी सेंसेक्स 69.18 अंक नीचे 34,040.36 पर और निफ्टी 25.85 पॉइंट नीचे 10,035.70 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 359.88 अंक ऊपर और निफ्टी 129.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। कल दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 663.16 अंक तक और निफ्टी 180.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 284.01 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 82.45 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर बंद हुआ था।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी है। ऐसे में 6 दिनों से लगातार बढ़ रहे बाजार में मुनाफा वसूली हो सकती है। ऐसे में आज शेयर बाजार में डीएलएफ, पीआई इंडस्ट्रीज, एनआईआईटी, पीएनबी गिल्ट्स, एसआरएफ, चेम्फैब अल्कलिस, कॉस्मो फिल्म्स, फिलटेक्स इंडिया, इगारशी मोटर्स इंडिया, आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स, एलकेपी सिक्योरिटीज, सफारी इंडस्ट्रीज, टीडी पावर सिस्टम्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन स्टॉक्स पर नजर रहेगी।