नई दिल्ली। हुवावे (Huawei) के सब ब्रैंड ऑनर (Honor) ने ऑनर प्ले 4 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Honor Play 4 और Honor Play 4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। ये दोनों स्मार्टफोन पंचहोल डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस हैं।
ऑनर प्ले 4 प्रो फोन एक अन्य वेरियंट में भी आता है। इस वेरियंट में बॉडी टेंपरेचर नापने के लिए इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है। यह फीचर मौजूदा स्थिति को देखते हुए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि शरीर का तापमान अचानक बढ़ जाना कोविड 19 का शुरुआती लक्षण भी होता है।
ऑनर प्ले 4 सीरीज की कीमत
ऑनर प्ले 4 की की शुरुआती कीमत 1799 युआन यानी लगभग 19,100 रुपये है। वहीं ऑनर प्ले 4 प्रो फोन को 2,899 युआन यानी लगभग 30,800 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इस फोन के इंफ्रारेड वेरियंट की कीमत 2,999 युआन यानी लगभग 31,800 रुपये है।
ऑनर प्ले 4 की खूबियां 16MP
यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर रन करता है। फोन में 6.81 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080 X 2,400 पिक्सल है। फोन में MediaTek Dimensity 800 चिपसेट दिया गया है। प्ले 4 में 64MP के मुख्य सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑनर प्ले 4 के फीचर्स भी हैं धांसू
ड्यूल सिम के साथ आने वाला ऑनर प्ले 4 प्रो भी ऐंड्रॉयड 10 पर रन करता है। फोन में 6.57 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 8GB रैम के साथ आता है। 40MP के प्राइमरी कैमरा के साथ इस फोन में 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में सेल्फी के लिए 8MP का सेकेंड्री सेंसर भी मौजूद है। ऑनर का यह फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है। फोन में 4200mAh की बैटरी की दी गई है जो 40W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है।