नई दिल्ली। मई माह में सोने के आयात में 99 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल मई में 1.4 टन सोने का आयात हुआ है। पिछले साल मई माह में 133.6 टन सोने का आयात किया गया था। सरकारी सोर्स के मुताबिक, लाॅकडाउन के कारण देशभर में आभूषणों की दुकानों को बंद होने से आयात में कमी आई है। मूल्य के संदर्भ में देखें तो पिछले साल मई में आयात 4.78 अरब डॉलर से घटकर इस साल मई में 76.31 मिलियन डॉलर हो गया।
70 दिनों के बाद खुला सर्राफा बाजार
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में बंद हुए सर्राफा बाजार मंगलवार को 70 दिनों के बाद खुल गया। इसके चलते सोने-चांदी की कीमतों में काफी बड़ी तेजी देखने को मिली। सरकार ने केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन में सर्राफे की दुकानें खोलने की मंजूरी दी है। जहां सोना 47 हजार के पार चला गया, वहीं चांदी की कीमत 50 हजार रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच चुकी है।