राज. में कोरोना के 251 नए पॉजिटिव मामले, झालावाड़ में सबसे ज्यादा 69 संक्रमित

0
521

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 251 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें झालावाड़ में 69, जोधपुर में 64, पाली में 32, भरतपुर में 12, सीकर में 10, नागौर और कोटा में 9-9, बीकानेर, जयपुर, झुंझुनू में 7-7, अजमेर में 6, चूरू में 5, दौसा में 4, हनुमानगढ़ में 3, सिरोही, सवाई माधोपुर, जालौर, डूंगरपुर, बूंदी और भीलवाड़ा में 1-1, संक्रमित मिला।

वहीं, दूसरे राज्य का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8067 पहुंच गया। वहीं, सात लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली, नागौर और दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 180 पहुंच गया।

3072 एक्टिव केस
कुल संक्रमित 8067 लोगों में से 4815 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 4249 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 3072 एक्टिव केस बचे हैं।

33 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1911 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1422 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 523, कोटा में 423, डूंगरपुर में 333, नागौर में 425, अजमेर में 316, पाली में 413, चित्तौड़गढ़ में 175, टोंक में 163, जालौर में 155, भरतपुर में 165, भीलवाड़ा में 135, सिरोही में 142, राजसमंद में 135, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 109, सीकर में 174, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 92, बीकानेर में 101, चूरू में 90, झालावाड़ में 204 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 50, अलवर में 51, धौलपुर में 45, सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 24, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 12 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 8 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 5, बूंदी में 2 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 14 लोग पॉजिटिव मिले।

अब तक 180 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 180 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 89 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।