लॉकडाउन में विदेशी पर्यटक पहुंचे पुष्कर, जानिए फिर क्या हुआ

0
681

अजमेर। राजस्थान में कोरोना महामारी को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन का उल्लंघन ( Lockdown violation ) करते हुए जयपुर में फंसे ( Stranded in Jaipur ) हुए चार विदेशी पर्यटक ( Foreign Tourists ) अजमेर के निकट तीर्थराज पुष्कर ( Reached Pushkar ) पहुंच गए। जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस एवं चिकित्सा महकमे ने सतर्कता बरतते हुए इन चारों विदेशी मेहमानों की स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया।

पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आर.के. गुप्ता के अनुसार विदेशी पर्यटकों में दो इटली एवं दो फ्रांस के है जिन्हें कोरोंटाइन किया गया है। पुष्कर में आज भी विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी है और सरकार उन्हें वापस उनके देश नहीं भेज पाई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रयास करके अजमेर दरगाह आकर फंसे जायरीन को उन्हें संबंधित राज्य में भेजने का इंतजाम किया था।