12 GB रैम और पंच-होल डिस्प्ले के साथ रियलमी X50 Pro Play लॉन्च

0
958

नई दिल्ली। Realme ने अपने एक्स50 प्रो स्मार्टफोन का सस्ता वेरियंट एक्स50 प्रो प्ले चीन में लॉन्च कर दिया है। Realme X50 Pro Play में 12 जीबी तक रैम और 6.44 इंच फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। आइये आपको बताते हैं रियलमी एक्स50 प्रो प्ले एडिशन की कीमत व स्पेसफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

कीमत:रियलमी के इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 चीनी युआन (करीब 31,970 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 35,150 रुपये) और 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 38,340 रुपये) है। फोन ब्लैक और सिल्वर कलर में मिलेगा। हैंडसेट को चीन में आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी बिक्री 1 जून से शुरू होगी। अभी चीन के बाहर दूसरे बाजारों में हैंडसेट को उपलब्ध कराने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

स्पेसिफिकेशन्स: रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच (1080 × 2400 पिक्सल) फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में 2.84 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट को 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प मिलता है।

फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है जिसके ऊपर रियलमी स्किन है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। रियलमी एक्स50 प्रो प्ले में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन यूएसबी टाइप-सी के साथ आता है। इसके अलावा 5जी, ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 159.0×74.2×8.9 मिलीमीटर और वजन 209 ग्राम है।