राजस्थान में आज 213 नए कोरोना पॉजिटिव, अभी तक 4960 संक्रमित

0
605

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को 213 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे चौकाने वाल आंकड़ा जयपुर जिला जेल से सामने आया। जहां 119 कैदी संक्रमित पाए गए। जिसके साथ जयपुर में कुल 131 नए संक्रमित मिले।

साथ ही डूंगरपुर में 27, सिरोही में 10, उदयपुर में 9, जोधपुर में 7, भीलवाड़ा में 7, अजमेर में 7, टोंक और नागौर में 3-3, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, पाली, सीकर, कोटा, झुंझुनू और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4960 पर पहुंच गया।

इनमें कुल 2944 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। जिसमें से 2572 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 1890 एक्टिव केस ही बचे हैं। वहीं, जयपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 126 पहुंचा।

31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1518 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1040 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 319, अजमेर में 254, उदयपुर में 363, टोंक में 147, चित्तौड़गढ़ में 152, नागौर में 161, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 114, जालौर में 69, जैसलमेर में 61 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 48, झुंझुनूं में 54 संक्रमितों की पुष्टि हुई।

इसी तरह भीलवाड़ा में 50, बीकानेर में 42, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 32, धौलपुर में 24, अलवर में 33, चूरू में 33, राजसमंद में 33, सिरोही में 32, डूंगरपुर में 42, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 27, सवाई माधोपुर में 16, बाड़मेर में 18, करौली में 9, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।

अब तक 126 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 126 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 68 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।