कोटा। शहर में कोरोना (Corona) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को एक ही दिन में नौ कोरोना पॉजिटिव(corona Positive) मरीजों की पुष्टि हुई है। रात नौ बजे आई कोरोना रिपोर्ट में एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह शख्स विक्रम चौक लाडपुरा का निवासी है, वहीं पर इसकी किराने की दुकान भी है। इससे पहले सुबह रिपोर्ट में 8 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे।
इस तरह शुक्रवार को एक दिन में नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 232 पर पहुंच गया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह मिले 8 नए मरीजों में 35 वर्षीय पुरुष निवासी महालक्ष्मीपुरम बोरखेड़ा, 16, 39, 40,42 वर्षीय पुरुष एवं 35 व 52 वर्षीय महिला चन्द्रघटा निवासी पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही 48 वर्षीय महिला इंद्रा मार्केट भी पॉजिटिव आई है।
तीन लोगों को किया डिस्चार्ज
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. चन्द्रशेखर सुशील ने बताया कि शुक्रवार को तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें 35 वर्षीय महिला मोखापाड़ा, 34 वर्षीय पुरुष निवासी चन्द्रघटा व 13 वर्षीय बालिका निवासी चन्द्रघटा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, इन सभी की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आई है। डॉ. सुशील ने बताया कि अब तक टोटल 119 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही 197 कोरोना संक्रमित दो बार नेगेटिव हो चुके हैं। शुक्रवार को भी 23 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव से नेगेटिव आई है।