कोटा। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन ( Lockdown-3) है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है।
शुक्रवार को कोटा में ऐसी तस्वीर जहां कुन्हाडी नाका चुंगी चौराहे पर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका के नेतृत्व में लोगों ने कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा कर सम्मान किया। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मकसद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन की पालना को लेकर प्रशासन भी पूर्ण रूप से चाक-चौबंद है।
इसी को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने पूरे दलबल सहित शहर में फ्लैग मार्च निकाल लॉक डाउन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने लोगों को लोग डाउन तोड़ने पर सख्ती से कार्यवाही की भी चेतावनी दी और अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए निर्देशित किया।
कोरोना योद्धाओं का नदी पार क्षेत्र में स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्म जोश के साथ स्वागत किया शहर पुलिस के फ्लैग मार्च का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया वैश्विक महामारी कोरोना में पुलिस योद्धाओं अपनी जान की परवाह नहीं कर हम सबकी सुरक्षा कर रहे हैं इसलिए सच्चे दिल से सेल्यूट कर कांग्रेस कार्यकर्ता में नदी पार क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा की ।