कोटा में मौसम ने पलटा खाया, तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश

0
1087

रफ़ीक़ पठान
कोटा।
शहर में बुधवार शाम को अचानक मौसम ने पलटी खाई और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान तेज हवा व तूफान के कारण कई पेड़ धराशाई हो गए। वही बहुमंजिला इमारतों पर लगे दिशा सूचक बोर्ड भी भरभरा कर सड़कों पर आ गए। एरोड्रम पर एक बिजली का पोल भी सड़क पर गिर गया इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।

शाम को 4 बजे के आसपास पश्चिम से पूरब की ओर तेज हवाएं चलने लगी और आसमान में घने बादल छा गए। अचानक मौसम पलटने से लोगो में हड़कंप मच गया। कई मकानों पर रखे हुए कपड़े चद्दर अन्य सामान उड़कर दूसरी साइड में चले गए। वही इस तेज हवा व तूफान से कई पेड़ धराशाई हो गए. इसके अलावा बिजली के खंभों को भी कई जगह आंशिक क्षति पहुंची है।

इस कारण शहर की बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। हवा के साथ साथ आसमान से हल्की बूंदाबांदी भी हुई इस कारण मौसम में नमी छा गई। एरोड्रम स्थित आकाश मॉल के ऊपर लगे कई कंपनियों के होल्डिंग वह बोर्ड भरभरा कर नीचे जमीन पर आ गिरे। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

रामपुरा में शिवदास घाट की गली में एक धर्मशाला के पास एक घर से 50 फीट ऊंची छत से टीनशेड गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय गली में कोई मौजूद नहीं था। डीसीएम रोड पर पेड़ गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार, हवा की रफ्तार 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रही।

कलेक्ट्री में वाहन क्षतिग्रस्त
कलक्ट्रेट में अंधड़ से पेड़ टूटकर गिरने से तीन कारें और दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। कलक्ट्रेट कर्मचारियों में बताया कि तहसीलदार गजेंद्र सिंह और प्रशासनिक कार्य से कलक्ट्रेट कई लोग शाम को कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे। शाम करीब साढ़े चार बजे तेज अंधड़ से परिसर में खड़ा पेड़ टूट कर नीचे खड़ी कारों और बाइक पर गिर गया। जिससे तहसीलदार गजेंद्र सिंह समेत कलेक्ट्रेट आए लोगों की तीन करें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। तहसील कर्मियों ने जैसे तैसे टूटे हुए पेड़ हटाकर नीचे दबी कारें और बाइक निकलीं।

पास बनवाने आये थे, केरिया समेटने लग गए
आज शाम को जब तेज आंधी चली तो कलेक्टर परिसर में कैरी के पेड़ से केरिया टूट टूट कर नीचे बिखर गई। वहां मौजूद लोग जो पास बनवाने के लिए आए थे वह और कर्मचारी केरिया समेटने में लग गए।