नई दिल्ली। गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) ने जीएसटी पोर्टल (GST Portal) पर एक नई सुविधा प्रदान की है, जिससे करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। करदाता अब इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर में उपलब्ध राशि को एक हेड से दूसरे हेड में ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए जीएसटी पोर्टल पर फॉर्म जीएसटी पीएमटी-09 उपलब्ध कराया गया है। करदाताओं के लिए यह सुविधा लाभदायक होगी, खासकर ऐसे समय में जब कोविड-19 संकट के कारण करदाता नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं।
फॉर्म जीएसटी पीएमटी-09 क्या है
फॉर्म जीएसटी पीएमटी-09 एक चालान है, जो करदाताओं को एक से अधिक हेड (मेजर या माइनर) से दूसरे हेड (मेजर या माइनर) में नकद राशि ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यह इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर में उपलब्ध राशि के ‘इंट्रा-हेड’ या ‘इंटर-हेड’ ट्रांसफर में मदद करता है। मेजर हेड में सीजीएसटी, एसजीएसटी/यूटीजीएसटी और आईजीएसटी और सेस आते हैं। वहीं, माइनर हेड में टैक्स, इंट्रेस्ट, लेट फी, पेनल्टी और अन्य मदें शामिल हैं।
इसलिए, माइनर हेड को समान रखते हुए भी करदाता इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर में उपलब्ध राशि को एक मेजर हेड से दूसरे मेजर हेड तक ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं, मेजर हेड में बिना किसी परिवर्तन के राशि को एक माइनर हेड से दूसरे माइनर हेड तक भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इस प्रकार करदाताओं को किसी विशेष हेड के अंतर्गत गलती से जमा किए गए टैक्स के लिए रिफंड का आवेदन करने या दोबारा से कैश लेजर में राशि जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
फॉर्म जीएसटी पीएमटी-09 कैसे दाखिल करें
फॉर्म जीएसटी पीएमटी-09 दाखिल करने के लिए करदाताओं को वैलिड क्रेडेंशियल के साथ जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन करने की आवश्यकता होती है। लॉगिन के बाद ‘सर्विसेज’ का विकल्प चुनने, और फिर ‘लेजर्स’ का चयन करके ‘इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर’ टैब तक पहुंच सकते हैं।
फॉर्म जीएसटी पीएमटी-09 के सफलतापूर्वक फाइल हो जाने पर, ऐप्लिकेशन रेफरेंस नंबर (एआरएन) जेनरेट होता है। इसके बाद करदाता को रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक एसएमएस और ईमेल भेजा जाता है। सफल फाइलिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर अपडेट हो जाता है। सही तरीके से फाइल किया गया फॉर्म जीएसटी पीएमटी-09 पीडीएफ फॉर्मेट में देखने/ डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।
करदाता जीएसटी पोर्टल के हेल्प सेक्शन में उपलब्ध विस्तृत प्रश्न-उत्तरऔर यूजर मैनुअल के माध्यम से फॉर्म पीएमटी-09 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह है लिंक