Covid-19 / राजस्थान के 8 रेड, 19 ऑरेंज और 6 जिले ग्रीन जोन में

0
1841

जयपुर। कोरोना संक्रमण ( corona infaction) के आधार पर सरकार द्वारा शुक्रवार को राज्यवार जोन की लिस्ट जारी की गई। जिसमें हर राजस्थान को तीन जोन में बांटा गया है। रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। राजस्थान के 33 जिलों में से रेड जोन में 8 जिले रखे गए हैं।ऑरेंज जोन में 19 और ग्रीन जोन में 6 जिले रखे गए हैं। गौरतलब है कि 3 मई को लॉकडाउन के फेज 2 का समय समाप्त होने जा रहा है। जिसमें छूट के दायरे को ध्यान में रखते हुए ही राज्यों को जोन में बांटा जा रहा है।

राजस्थान में 8 रेड जोन- जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालावाड़ रखे गए हैं।
ऑरेंज जोन में 19 जिले- टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनू, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, चूरू, पाली, बाड़मेर, करौली, राजसमंद रखे गए हैं।
ग्रीन जोन- बारां, बूंदी, गंगानगर, जालौर, सिरोही, प्रतापनगर। 

प्रदेश के 8 रेड जोन में संक्रमित केस

जयपुर917 केस
जोधपुर558 (इसमें 47 ईरान से आए)
कोटा204 केस
अजमेर161 केस
भरतपुर111 केस
नागौर118 केस
बांसवाड़ा66 केस
झालावाड़40 केस

प्रदेश के 19 ऑरेंज जोन में केस

टोंक,134 केस
जैसलमेर49 (इसमें 14 ईरान से आए)
दौसा21 केस
झुंझुनू42 केस
हनुमानगढ़11 केस
भीलवाड़ा37 केस
सवाईमाधोपुर8 केस
चित्तौड़गढ़26 केस
डूंगरपुर6 केस
उदयपुर8 केस
धौलपुर12 केस
सीकर6 केस
अलवर9 केस
बीकानेर37 केस
चूरू14 केस
पाली12 केस
बाड़मेर2 केस
करौली3 केस
राजसमंद2 केस

ग्रीन जोन

बारां1 केस
बूंदी0 केस
गंगानगर0 केस
जालौर0 केस
सिरोही0 केस
प्रतापनगर1 केस