रामगंजमंडी में धनिया एवं अन्य जिंसों के भाव

0
771

रामगंजमंडी। स्थानीय मंडी में मंगलवार को धनिया (Coriander) की आवक 8000 बोरी की रही। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे -नया धनिया बदामी 5100/5550, ईगल धनिया 5550 /5950, स्कुटर धनिया 6000/6500, रंगदार -6600 /8000, बेस्ट रंगदार 8500/12000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सोयाबीन 3400/3600, सरसो 3750 /3900, नया चना 3700 /3900, कलौजी 13000/13800, गेहू 1600 से 1800, मेथी 3600/4200, उड़द 2000/6000, अलसी 4000 /4500, मसूर 4200/4500, केथोड़ी 8000/8500 रुपये प्रति क्विंटल। यह सभी भाव मंडी लूज unclean ऑक्शन के हैं।