शाओमी का Mi10 यूथ एडिशन लॉन्च, कीमत 22,500 रुपए से शुरू

0
589

बीजिंग। टेक कंपनी शाओमी ने चीन में अपने नए एआई 10 यूथ एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अफॉर्डेबल 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 22500 रुपए है। इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच और पंच होल डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है।

इसमें गेमिंग के लिए डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4,160mAh बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: कीमत
फोन के रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक सिल्क स्टॉर्म, ब्लूबैरी मिंट, फोर सीजन्स स्प्रिंग्स मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच कलर में उपलब्ध है।

वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडलकीमत
6GB + 64GB 6GB + 128GB 8GB + 128GB 8GB + 256GB22,500 रुपए 24,700 रुपए 26,900 रुपए 30,100 रुपए

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेसाइज6.57 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+ विद 180Hz टच सैंपलिंग रेट, गोरिल्ला ग्लास 5
सिम टाइपडुअल सिम
ओएसMIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 765 5G ऑक्टा-कोर
रैम8 जीबी तक
स्टोरेज256 जीबी तक
रियर कैमरा48MP(अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा) 8MP(50x पेरिस्कोप जूम, 10x हाइब्रिड जूम, 5x ऑप्टिकल जूम) 8MP(अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) मैक्रो लेंस
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी4,160mAh विद 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट