कोटा। शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार की 22 पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिसके बाद कोटा में कुल मरीजो की संख्या 144 तक पहुंच गई। 18 नए मरीजों में 13 सुकेत की सड़क निर्माण कंपनी के वर्कर है। शाम को चार नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इनमें से एक महिला भीमगंजमंडी, एक पुरुष पीपल्दा खुर्द इटावा, एक पुरुष अनंतपुरा से और एक अन्य पुरुष लाडपुरा से है।
कोटा में कोरोना के पॉजिटिव परसेंट में जयपुर से पीछे हैं और रिकवरी रेट में अव्वल है। लेकिन रोज नए पॉजिटिव होना बड़ी चिंता की बात है। भीमगंज मंडी क्षेत्र में 10 दिनों से नए मरीज आना बंद हो गए थे। लेकिन गुरुवार को नया केस आने के साथ एक बार फिर इस इलाके में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया।