लुहावद सरपंच संजीदा पठान ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

0
570

कोटा। कोरोनावायरस को हराने में लगे कोरोना योद्धाओं का लुहावद ग्राम पंचायत की सरपंच संजीदा पठान द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करते हुए पूरी टीम का सम्मान किया।
इस अवसर पर टीम के सदस्यों को सैनिटाइज, मास्क, साफी, गमछा, पहनाकर टीम के सदस्यों का हौसला बढ़ाया। सेवा में लगे शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन, आंगनबाड़ी, से जुड़े सदस्य व ग्राम पंचायत के 40 सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके बाद गाव में सेनीटाइज का दोबारा छिड़काव करवाया गया।

इस मौके पर सरपंच संजीदा पठान पूर्व सरपंच बद्री प्रकाश आर्य रफीक पठान प्राचार्य मदन लाल यादव ग्राम विकास अधिकारी बिरधी लाल मेरोठा वार्ड पंच पवन मीणा, रघुवीर गहलोत, सहायक ग्राम विकास अधिकारी गोवर्धन मीणा, पुलिस विभाग के राम कल्याण,मीणा, नरेश मीणा, रहमान भाई ,चिकित्सा विभाग के डॉक्टर दुर्गेश विस्वास, ग्रामीण जन में राजकुमार गौड़,सुरेश मीणा,हेमराज मीणा बनवारी मीणा बंटी नंदबिहारी मीना रघुवीर मीणा निसार पठान बीरबल मीना खलील मिर्जा रईस खान रमेश चंद गहलोत एवं हुकम चंद सेन सहित अन्य लोगों ने सभी लोगों का हौसला बढ़ाया