रामगंजमंडी में कारोबार शुरू, पहले ही दिन धनिया 1200 रुपये उछला

0
2988

रामगंज मंडी। 21 दिन के लॉक डाउन के बाद मंडी में बुधवार को राज्य सरकार द्वारा खाद्य आपूर्ति के लिए विशेष रियायत देने से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कारोबार शुरू हुआ। धनिया आवक 2500 बोरी दर्ज की गई। धनिया के भाव में 1000 से 1200 रु की तेजी दर्ज की गई।

मंडी में सभी व्यापारी मुनीम व मजदूर, किसान सहित सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की। शुरुआत सुबह गणपति पूजन के साथ हुई व नीलामी धनिये की प्रातः 10 बजे शुरू हुई बाजार 1000 से 1200 रु की जबरदस्त तेजी के साथ खुले , जो बाद में भी मजबूती के साथ बने दिखाई दिए।

लेवाल कम लेकिन मजबूत व लगभग सभी बने रहे हल्के चालू व मीडियम मालो में बाजार बंद भावो से 1000 से 1200 रु तक कि तेजी रही वही बढ़िया रंगदार तथा बेस्ट क्वालिटी के मालो में 1400 से 1800 रु तक की तेजी दिखाई दी।

जिंसों के भाव इस प्रकार रहे -धनिया बदामी 5900 से 6100, ईगल धनिया 6100 से 6400, स्कुटर धनिया 6400 से 6800, रंगदार 7000 से 8500, बेस्ट रंगदार 9000 से11500, सरसो 3800 से 4050, देशी चना 3850 से 3950, कांटा चना 3750 से 3825, गेहू 1650 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के पूरे इंतजाम
कृषि उपज मंडी समिति के सचिव जवाहर लाल नागर ने बताया मंडी में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये हैं। जल्दी ही सेनिटाइजर टनल लगवायी जाएगी।ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष यशवंत बापना ने बताया पहले दिन ही किसानों को धनिए के अच्छे भाव मिले हैं।