ओप्पो रेनो Ace 2 5G स्मार्टफोन 13 अप्रैल को होगा लॉन्च

0
1147

नई दिल्ली। Oppo Reno Ace 2 स्मार्टफोन 13 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस फोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स TENAA लिस्टिंग पर पहले ही पता चल चुके हैं। ओप्पो के इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा के साथ और भी कई शानदार फीचर दिए गए हैं। ओप्पो का यह फोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आएगा। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारे में।

6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले
लीक्ड इमेज के आधार पर कहा जा सकता है कि फोन में एज-टू-एज स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले में ऊपर बाईं तरफ छोटा सा डिस्प्ले कट-आउट दिया गया है। फोन में नीचे की तरफ आपको अल्ट्रा सिम बेजल देखने को मिलेंगे। फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। बायॉमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें कि रियर कैमरे से 4K विडियो और सेल्फी कैमरे से फुल एचडी विडियो शूट किया जा सकता है।

फोन में दो बैटरी
फोन 12जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट लगा हुआ है। फोन में ड्यूल बैटरी मिलेगी। ये बैटरी 1,955mAh की हैं। फोन 65 वॉट की वायर्ड और 40 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ओप्पो रेनो Ace 2 5G ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कलर ओएस पर काम करता है। फोन की कीमत क्या होगी इसके बारे में 13 अप्रैल को ही पता चलेगा। शुरुआत में कंपनी इस फोन को केवल चीन में ही लॉन्च करेगी।