नई दिल्ली। लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube जल्द ही एक और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Shorts को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे TikTok, Likee, Roposo जैसे शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को चुनौती देने के लिए लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google फिलहाल इस नए फीचर पर काम कर रहा है। इस प्लेटफॉर्म को साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
YouTube Shorts का इस्तेमाल यूजर्स TikTok की तरह ही शॉर्ट और फनी वीडियोज के लिए कर सकेंगे। पिछले कुछ सालों के अंदर ही भारत में TikTok का क्रेज बढ़ा है। जिसे देखते हुए Google ने ये फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube Shorts फीचर को केवल मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया जाएगा।
इसमें एक तरह की स्पेशल फीड दी जा सकती है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स वीडियो क्लीप क्रिएट करने के लिए कर सकेंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि Google के पास सबसे ज्यादा लाइसेंस्ड म्यूजिक है। इसका फायदा शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स को मिल सकता है। पिछले दिनों ही YouTube ने Facebook, Instagram और Whatsapp की तरह ही स्टेटस स्टोरीज फीचर को जोड़ा है।
चीनी कंपनी ByteDance ने 2016 में अपने शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTik को लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स 60 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स इस प्लेटफॉर्म में शॉर्ट लूप वीडियोज को अपलोड कर सकते हैं। TikTok को ग्लोबली 2018 तक लॉन्च किया गया है। ByteDnce ने पहले musical.ly वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को एक्वायर किया। इसके बाद TikTik को 2018 में ग्लोबली उपलब्ध कराया गया।
YouTube Shorts के आधिकारिक लॉन्च के बाद देखना ये होगा कि ऐप में उपलब्ध होने वाले इस फीचर की वजह से कहीं यूजर्स शॉर्ट और लॉन्ग वीडियो अपलोड करने में कंफ्यूजन तो नहीं होगा। हालांकि, Google और YouTube की तरफ से इस ऐपके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की है।