सरकार ने थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी का फैसला टाला

    0
    1409

    नई दिल्ली। इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी एंड डेवल्पमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने दोपहिया और तिपहिया वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम रेट बढ़ाने के प्रस्तावित फैसले को फिलहाल टाल दिया है। सरकार के अगले आदेश तक देशभर में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम के पुराने रेट ही लागू रहेंगे। इसका मतलब अगले वित्त वर्ष के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम रेट में बदलाव नहीं किया जाएगा।

    5 मार्च को इरडा ने जारी किया था ड्राफ्ट

    सरकार की तरफ से यह निर्णय देश में जारी लॉकडाउन के चलते लिया गया है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस की वजह से सरकार ने कई योजनाओं की डेडलाइन को आगे बढ़ाकरक आम आदमी को राहत दी है।इससे पहले इरडा की तरफ से 5 मार्च 2020 को एक ड्रॉफ्ट जारी किया गया था, जिसमें रेग्यूलेटरी ने वित्त वर्ष 2020-21 में मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम रेट में उचित बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

    थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के मौजूदा और प्रस्तावित रेट

    वाहन और कैटेगरीवित्त वर्ष 2019-20 के लिए मौजूदा रेटवित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित रेट
    कार
    1000 सीसी के कम2,0722,182
    1000 सीसी से 1500 सीसी से तक3,2213,383
    1500 सीसी से ज्यादा7,8907,890
    दोपहिया वाहन
    75 सीसी से कम482506
    75सीसी से 150सीसी तक752769
    150सीसी से 350सीसी तक1,1931,301
    350सीसी से ज्यादा2,3232,571