कोटा। श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ की नवीनतम कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह रविवार की रात को स्टेशन के पास स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की समस्त कार्यकारिणी को अतिथियों ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि गत तीन वर्षाे से व्यापार-उद्योग जगत में मंदी का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों एवं उद्यमियों की आर्थिक स्थिति कमजोर चल रही है और वह जैसे तेसे अपना कारोबार चला रहे है। मार्च माह को देखते हुये सभी विभागों द्वारा एवं राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा राजस्व वसूली के बढ़े टारगेट निर्धारित किये है।
व्यापारी एवं उद्यमी की कमजोर एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुये भी वह करों को जमा कराने में असक्षम एवं असहाय महसूस कर रहे है। अतः सरकारों को चाहिये कि वह सख्ती नहीं बरतकर सहयोग एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनायें, जिससे व्यापार उद्योग जगत को राहत मिल सके।
सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने कहा कि कोटा की सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाऐं सामाजिक क्षेत्र में जनहित के कई कार्य अपने हाथों में लेकर कार्य करती आ रही है। कोटा में सर्राफा सेे सम्बन्धित संस्थाऐं श्री सर्राफा बोर्ड, श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ, श्री स्वर्णरजत कला उत्थान समिति एवं कोटा सर्राफा संघ संस्थाओं द्वारा समय समय पर शहर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने के लिये कई बार कपड़ो के थेलों का वितरण जनहित में किया गया है।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन महासचिव माहेश्वरी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र का श्री सर्राफा बोर्ड के सचिव विवेक सोनी, श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ के नवनिवार्चित अध्यक्ष अरूण जैन, सचिव निर्मल जैन, श्री स्वर्णरजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी, सचिव राजेन्द्र सोनी, कोटा सर्राफा संघ रामपुरा के अध्यक्ष भगवान लड्डा, सचिव लेखराज गौतम, दी होलसेल क्लाॅथ मर्चेन्ट एसोसियेशन के सचिव सुनील जैन ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरूण जैन एवं सचिव निर्मल जैन ने कहा कि हमारी संस्था जनहित के कार्य में कोटा व्यापार महासंघ के सहयोग से निरन्तर जारी रखेगी और उसे गतिशीलता देगी। संस्था निवृतमान अध्यक्ष अरूण कोठारी ने अपने 10 वर्षाे के कार्यकाल में सभी पदाधिकारियों द्वारा दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।