कोटा। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार से टैक्फेस्ट थार-2020 का आयोजन किया जाएगा। इसमें रोबो वार होगा। आरटीयू के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्ट में लगभग 5500 से ज्यादा विद्यार्थी पूरे भारत से हिस्सा लेंगे। लगातार तीन दिन होने वाले इस फेस्ट के पहले दिन शाम को ईडीएम नाइट होगी। वहां ड्यूल वाएब्स अपनी प्रस्तुति देगा। दूसरे दिन सभाली बैंड प्रस्तुति देगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रोबो वार एवं गो कार्ट जैसे इवेंट होंगे। कार्यक्रम में लगभग दस लाख के इनाम दिए जाएंगे। इसका समापन 1 मार्च को होगा। कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के आई स्टार्ट प्रोग्राम के माध्यम से 5 लाख की स्पॉन्सरशिप राशि दी जाएगी। इस स्पॉन्सरशिप राशि से पेजंतज द्वारा दो प्रतियोगिताएं स्टार्टअप एक्सपो एवं बिजनेस प्लान क्विज आयोजित की जाएगी।
आई स्टार्ट कोटा के प्रतिनिधि अवनीश झा ने बताया कि स्टार्टअप एक्सपो में पूरे राज्य के आई स्टार्ट कार्यक्रम से संबंध स्टार्टअप भाग लेंगे। इनके मार्गदर्शन के लिए विभिन्न एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित किए जाएंगे। प्रो. एके द्विवेदी, आर श्रृंगी, मनीष चतुर्वेदी, राजेश सिंघल, बीपी सुनेजा, एके माथुर समेत तमाम फैकल्टी मौजूद रही।