दिल्ली बाजार / वैश्विक नरमी से तेल-तिलहन के भाव ढीले

0
1268

नयी दिल्ली। वैश्विक खाद्य तेल बाजार में नरमी के संकेत से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और पामतेल सहित विभिन्न खाद्य तेलों भाव में गिरावट दर्ज की गयी।बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया में पाम आयल के भावों में चार प्रतिशत तक और शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसका असर स्थानीय कारोबार पर दिखा।

बाजार सूत्रों ने बताया कि सहकारी संस्था नाफेड हरियाणा में सरसों की बिक्री 3,851 रुपये प्रति क्विन्टल पर कर रही है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 300 रुपये कम है। आयातित पाम तेल सारे खर्चो को मिलाकर बंदरगाह पर 650 डॉलर का पड़ता है जबकि लिवाल (खरीदार) के लिए यह 620 डॉलर का पड़ रहा है। इसके बावजूद लिवाली नहीं निकल रही हैं। मंडियों में नयी फसल की आवक शुरू हो गई है, ऐसे में नाफेड की एमएसपी से कम कीमत पर बिक्री से स्थानीय किसानों में भी चिंता बतायी जा रही है।

बाजार के जानकारों के अनुसार बंदरगाह पर पाम आयल का लगभग पांच लाख टन का स्टॉक पड़ा है । आयातक आयात शुल्क मूल्य अधिक होने के कारण स्थानीय व्यापारी इस स्टॉक को छुड़ा नहीं रहे हैं। उन्हें 29 फरवरी को आयात शुल्क मूल्य घटने की उम्मीद है।सरसों और सरसों तेल दादरी के भाव क्रमश: 10-10 रुपये की गिरावट दर्शाते क्रमश: 4,240-4,270 रुपये और 8,570 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव भी पांच-पांच रुपये की हानि के साथ क्रमश: 1,365-1,515 रुपये और 1,390-1,535 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव भी क्रमश: 20 रुपये, 100 रुपये और 100 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 7,780 रुपये, 8,500 रुपये और 7,600 रुपये क्विन्टल रह गये। इसी प्रकार मूंगफली दाना और मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात भी क्रमश: पांच रुपये और 50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 4,480-4,505 रुपये और 11,150 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत पांच रुपये की गिरावट के साथ 1,790-1,835 रुपये प्रति टिन पर बंद हुई।सीपीओ एक्स कांडला और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) की कीमतें भी 150 रुपये और 50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 6,800 रुपये और 7,650 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन की कीमतें क्रमश: 150 – 150 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 8,200 रुपये और 7,500 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। अन्य तेलों के भाव भी नरमी का रुख दर्शाते बंद हुए।सोमवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,240 – 4,270 रुपये।मूंगफली – 4,480 – 4,505 रुपये।वनस्पति घी- 1,005 – 1,265 रुपये प्रति टिन।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,150 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,790 – 1,835 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 8,570 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 1,365 – 1,515 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 1,390 – 1,535 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,100 – 15,050 रुपये।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 7,780 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,500 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम- 7,600 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 6,800 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,650 रुपये।पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,200 रुपये।पामोलीन कांडला- 7,500 रुपये (बिना जीएसटी के)।नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये।सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,100- 4,150, लूज में 3,950-4,000 रुपये।मक्का खल- 3,400 रुपये।