नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस / देशभर के कर विशेषज्ञ आज और कल कोटा में

0
1476


कोटा। टैक्स बार एसोसिएशन कोटा की ओर से दो दिवसीय नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस मंथन-2020 का शुभारंभ शनिवार को सुबह 9:30 बजे से इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर एक स्थित सीपी ऑडिटोरियम में होगा।

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार विजय ने बताया कि शनिवार को सुबह 9:30 बजे कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला होंगे। साथ ही वक्रांगी लिमिटेड के सीएमडी सीए दिनेश नंदवाना कान्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे, जबकि एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक गोविंद माहेश्वरी व स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के निदेशक सुनील न्याती विशिष्ट अतिथि होंगे।

सीए मिलिंद विजयवर्गीय ने बताया कि नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, गुजरात समेत विभिन्न राज्यों से करीब 800 कर विशेषज्ञ भाग लेंगे, जिसमें 7 तकनीकी सत्रों में इनकम टैक्स, जीएसटी, कर कानूनों जैसे विभिन्न कानूनों का विश्लेषण किया जाएगा।

इस कॉन्फ्रेंस की थीम ‘चेंजेज चैलेंजएज अपॉर्चुनिटी रखी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वैश्विक मंदी के चलते देश में भी आर्थिक मंदी का असर हो रहा है। वर्तमान समय में कर कानूनों में किए गए बदलाव को सही तरीके से समझने के लिए इस कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।

संयोजक एडवोकेट गोपाल जैन ने बताया कि एक लंबे समय बाद कोटा में नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के बड़े उद्योगों में कार्य कर रहे कर विशेषज्ञ तथा उच्च पदों पर आसीन कर विशेषज्ञ विशेष तौर से भाग ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के संरक्षक एम.एल.पाटोदी के अनुसार दो दशक बाद हो रही नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस में देश के प्रख्यात कर विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे।

प्रमुख रूप से दिल्ली से सीए बिमल जैन, सीए डॉ. गिरीश आहूजा, मुंबई से सीए जनक वगानी, नई दिल्ली से सीए विनोद गुप्ता, सीए कपिल गोयल, राजेंद्र अरोड़ा, सीए मनोज फडऩीस, जयपुर से आरटीसीए के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पंकज घीया, एडवोकेट संजय झंवर, नई दिल्ली से सीए गौरव गुप्ता, सीए इंस्टीट्यूट के मेंबर सीए सीजेएस नंदा, उदयपुर से सीए केशव मालू सहित देश के विख्यात कर विशेषज्ञ कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए लोकेश माहेश्वरी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस की राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन जयपुर सहयोगी है।