दिल्ली बाजार/ कमजोर मांग से तेल- तिलहन में गिरावट

0
997

नयी दिल्ली। कमजोर मांग के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को तेल तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख रहा। बाजार में नयी फसल की आवक शुरु होने के बीच वायदा कारोबार में सट्टेबाजों द्वारा सरसों का भाव तोड़े जाने तथा नाफेड द्वारा सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर बिक्री करने से किसानों पर दबाव है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि नाफेड लगातार सरसों की एमएसपी से नीचे बिक्री कर रहा है, इससे हाजिर बाजार में किसानों को एमएसपी से भी कम कीमत पर अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। वैश्विक स्तर पर पामोलीन और सीपीओ की मांग नहीं है तथा वायदा कारोबार में सोयाबीन, सीपीओ के भाव चार रुपये किलो नीचे चल रहे हैं।

वायदा कारोबार में सरसों के अप्रैल अनुबंध का भाव 4,052 रुपये क्विन्टल है जबकि सरसों के लिए अप्रैल से लागू होने जा रहे 4,425 रुपये क्विन्टल के एमएसपी के अलावा मंडी शुल्क एवं तमाम खर्चो को जोड़ने के बाद भाव लगभग 4,700 रुपये बैठता है। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में पामोलीन आरबीडी दिल्ली में 50 रुपये, पामोलीन कांडला में 100 रुपये प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स कांडला में 20 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और सोयाबीन डीगम में 20-20 रुपये की गिरावट आई।

दूसरी ओर सरसों दाना और मूंगफली दाना के भाव पांच-पांच रुपये का सुधार दर्शाते क्रमश: 4,335-4,355 रुपये और 4,450-4,475 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। जबकि सरसों दादरी का भाव 70 रुपये की हानि के साथ 8,650 रुपये क्विन्टल पर बंद हुआ। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी का भाव पांच पांच रुपये की हानि दर्शाता 1,355-1,505 रुपये और 1,385-1,530 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ। भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,332 – 4,355 रुपये। मूंगफली – 4,450 – 4,475 रुपये। वनस्पति घी- 1,010 – 1,295 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,805 – 1,850 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,650 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,355 – 1,505 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,385 – 1,530 रुपये प्रति टिन। तेल तिल मिल डिलिवरी- 10,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,180 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,980 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,150 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,500 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,900 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,950 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,150 रुपये (बिना जीएसटी के)। नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,250- 4,300, लूज में 4,000-4,100 रुपये। मक्का खल- 3,500 रुपये।