कोटा। आयकर विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के यहां बुधवार को सर्वे की कार्रवाई कर 2.05 करोड़ की अघोषित आय उजागर की है। कंपनी मालिक ने विभाग को 55 लाख रुपए तुरंत सौंप दिए तथा 50-50 लाख के तीन चैक सौंपे हैं।
आयकर अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कंपनी द्वारा हिसाब-किताब में भारी गड़बड़ी मिली थी। कंपनी ने वास्तविक आय के मुकाबले कम आय दर्शा रखी थी। बिल बुक, खाताबही, लेनदेन के कच्ची रसीदें तथा रजिस्टरों की जांच में कंपनी की सही आय का पता चल सका। इस कार्यवाही में एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे। सर्वे की कार्रवाई देर रात को पूरी होने के बाद अघोषित आय उजागर हुई।