नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट के बाद बड़ी गिरावट में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार अगले कारोबार सत्र में भी मामूली गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट के साथ 39,701 अंकों पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 16 अंकों की गिरावट के साथ 11,627 अंकों पर खुला। हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर तक नहीं रूक सकी और 10 मिनट बाद ही बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करने लगे।
सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 39,850 अंकों पर और निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 11,710 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, टेक, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है।