नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों का घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार 30 जनवरी 2020 को मिला-जुला असर दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ 41,047 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 12,142 अंकों पर खुला। सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स 167 अंकों की गिरावट के साथ 41,031 अंकों पर और निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 12,079 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई में बैंकिंग, मेटल, आईटी, टेक सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं