रिलायंस जियो/ 10 रुपये के रिचार्ज पर फ्री मिलेगा 1 GB डेटा, जानिए कैसे

0
1044

नई दिल्ली। Reliance Jio के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स में ग्राहकों को वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डेली डेटा समेत अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं। मगर कई बार डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है, जिसके बाद ग्राहकों को डेटा यूज करने के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है।

ऐसे ग्राहकों के लिए कंपनी डेटा वाउचर ऑफर करती है, जिससे रिचार्ज करके आप डेली डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट यूज कर सकते हैं। मगर रिलायंस जियो ग्राहकों के पास डेटा वाउचर से भी अच्छा एक तरीका है, जिससे फ्री में अतिरिक्त डेटा मिल जाएगा। यहां हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं।

रिलायंस जियो देश में इकलौती टेलिकॉम कंपनी है, जो अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अपने ग्राहकों से IUC (इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) ले रही है। इसके चलते नॉन-जियो मिनट खत्म होने पर जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने वाले ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज देना पड़ता है। ऐसे ग्राहकों के लिए कंपनी IUC टॉक टाइम रिचार्ज ऑफर करती है।

आईयूसी टॉक टाइम वाउचर में क्या फायदे?
रिलायंस जियो का डेटा वाउचर 11 रुपये से शुरू होता है, जिसमें 400 एमबी डेटा मिलता है। वहीं, आईयूसी टॉक टाइम वाउचर की शुरुआती कीमत 10 रुपये है। इससे रिचार्ज करने पर आपको अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 124 मिनट मिलते हैं। खास बात यह है कि कंपनी 10 रुपये के आईयूसी टॉक टाइम वाउचर के साथ 1 जीबी डेटा फ्री में दे रही है।

डेली डेटा खत्म होने के बाद दो ऑप्शन
डेली डेटा खत्म होने की स्थिति में रिलायंस जियो ग्राहकों के पास अतिरिक्त डेटा के लिए एक नहीं, दो ऑप्शन हैं। आप चाहें तो डेटा वाउचर से रिचार्ज करें, या फिर आईयूसी टॉक टाइम वाउचर से रिचार्ज करें। अगर ज्यादा फायदे की बात करें, तो डेटा वाउचर की बजाय आईयूसी वाउचर से रिचार्ज करना फायदे का सौदा रहेगा।

आधे पैसे में 1 जीबी अतिरिक्त डेटा
अगर आपका डेली डेटा खत्म हो गया है और 1 जीबी अतिरिक्त डेटा चाहते हैं, तो आपको 21 रुपये के डेटा वाउचर से रिचार्ज करना पड़ेगा। वहीं, अगर 10 रुपये के आईयूसी टॉक टाइम वाउचर से रिचार्ज करेंगे, तो इसमें आपको टॉक टाइम के साथ 1 जीबी फ्री डेटा मिलेगा। इसका मतलब डेटा वाउचर के मुकाबले आधा पैसा खर्च करके आप 1 जीबी अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं।

अगर 3 जीबी या उससे ज्यादा अतिरिक्त डेटा चाहिए तो क्या करें?
डेली डेटा खत्म होने के बाद अगर आपको 3 जीबी या उससे ज्यादा डेटा चाहिए, तो ज्यादा कीमत वाले आईयूसी टॉक टाइम वाउचर से रिचार्ज करें। अगर 50 रुपये के आईयूसी टॉक टाइम वाउचर से रिचार्ज करेंगे, तो आपको 39.37 रुपये यानी 656 आईयूसी मिनट मिलेंगे। साथ ही 5 जीबी फ्री डेटा भी मिलेगा।

दूसरी ओर, अगर 51 रुपये के डेटा वाउचर से रिचार्ज करेंगे, तो आपको 3 जीबी डेटा मिलेगा। इसका मतलब अगर आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत है, तो बेहतर होगा कि आईयूसी टॉक टाइम वाउचर से रिचार्ज करें। इसमें आपको कम पैसे में कॉलिंग मिनट और डेटा, दोनों फायदे मिलेंगे।

रोज ज्यादा डेटा के लिए 251 रुपये का डेटा वाउचर रहेगा बेस्ट
अगर रोज ज्यादा डेटा चाहिए, तो रिलायंस जियो का 251 रुपये का डेटा वाउचर बेस्ट रहेगा। इसमें आपके रेग्युलर अनलिमिटेड प्लान में मिलने वाले डेली डेटा के अलावा रोज 2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 51 दिन है।