जियो से बिना नेटवर्क कर सकेंगे फ्री कॉलिंग, ऐसे करें सेटिंग्स

0
1208

नई दिल्ली। टेलिकॉम मार्केट में टॉप पर बरकरार रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से सब्सक्राइबर्स को अब वाई-फॉई कॉलिंग की सर्विस दी जा रही है। बुधवार को कंपनी ने देशभर में कस्टमर्स के लिए इस सर्विस को अनाउंस किया और इसकी मदद से बिना टेलिकॉम नेटवर्क हुए भी वाई-फाई की मदद से विडियो और वॉइस कॉल्स किए जा सकेंगे। सब्सक्राइबर्स को इस सर्विस के लिए अलग से कोई पेमेंट नहीं करना होगा।

अगर आपके पास प्रीमियम स्मार्टफोन है, तो कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके आप वाई-फाई की मदद से कॉलिंग कर सकेंगे। जियो नेटवर्क से वाई-फाई कॉलिंग के लिए किसी भी वाई-फाई नेटवर्क की मदद ली जा सकेगी। जियो का कहना है कि विडियो और वॉइस कॉल के दौरान सब्सक्राइबर्स VoLTE और वाई-फाई के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। इस तरह बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा। जियो की वाई-फाई कॉलिंग का सपॉर्ट 150 से ज्यादा मिड-रेंज और प्रीमियम डिवाइसेज को दिया गया है। इस सर्विस को कुछ सेटिंग्स बदलकर ऐक्टिव किया जा सकता है,

ऐंड्रॉयड पर सेटिंग्स में बदलाव

  • अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस की सेटिंग्स ओपन करें।
  • यहां आपको कॉल सेटिंग्स में जाना होगा।
  • अपने डिवाइस में Wi-Fi कॉलिंग ऑप्शन सर्च करें।
  • इस ऑप्शन के सामने दिख रहे टॉगल को इनेबल कर दें।

iOS पर सेटिंग्स में बदलाव

  • अपने iOS डिवाइस के सेटिंग्स ऐप को ओपन करें।
  • यहां आपको Phone सेटिंग्स पर टैप करना होगा।
  • फोन सेटिंग्स में आपको Wi-Fi Calling दिखेगा।
  • इसके सामने दिख रहे स्विच को इनेबल कर दें।