CES 2020 / इंसानों के डिजिटल अवतार करेंगे आपका सब काम

0
856

नई दिल्ली । सैमसंग के स्टार लैब्स रिसर्च ग्रुप ने अपना रहस्यमयी ‘आर्टिफिशल ह्यूमन’ प्रोजेक्ट निऑन (NEON) पेश किया है। कंपनी ने आर्टिफिशल ह्यूमन प्रोजेक्ट को लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि उनका निऑन, रोबॉट या फिर सिरी या अलेक्सा की तरह वॉइस असिस्टेंट नहीं है। कंपनी का कहना है कि निऑन, असल इंसानों की नकल नहीं हैं, बल्कि ये उनके डिजिटल अवतार हैं। निऑन, असल इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हैं और हमदर्दी जता सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि निऑन, इंसानों जैसे हाव-भाव दिखाते हुए बातचीत कर सकते हैं। पुराने अनुभवों से सीख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि डिजिटल ह्यूमन ‘निऑन’ लक्ष्य आधारित काम के अलावा इंसानों की मदद वाले काम में भी मदद कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि हम निऑन को दुनिया भर में बिजनेस पार्टनर्स और कंज्यूमर्स को उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।

कंपनी का कहना है कि निऑन, इंसानों जैसे हाव-भाव दिखाते हुए बातचीत कर सकते हैं। पुराने अनुभवों से सीख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि डिजिटल ह्यूमन ‘निऑन’ लक्ष्य आधारित काम के अलावा इंसानों की मदद वाले काम में भी मदद कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि हम निऑन को दुनिया भर में बिजनेस पार्टनर्स और कंज्यूमर्स को उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।

TV एंकर और मूवी एक्टर का भी कर सकेंगे काम
कंपनी का कहना है कि बेहतरीन टेक्नॉलजी के कारण डिजिटल ह्यूमन डिस्प्ले या विडियो में भी काम कर सकेंगे। साथ ही निऑन टेलिविजन एंकर, स्पोक्सपर्सन या मूवी एक्टर्स का भी काम करेंगे। स्टार लैब्स का कहना है कि वह ह्यूमंस को रिप्लेस करने की कोशिश नहीं कर रही है। कंपनी ने बताया, ‘हम कस्टमर सर्विस इंटरैक्शंस को और बेहतर करना चाहते हैं।’
इस प्रोजेक्ट के हेड प्रणव मिस्त्री ने बताया, ‘निऑन, एक नई तरह की जिंदगी जैसे है।

हमारे ब्रह्मांड में लाखों प्रजातियां हैं और हमें इसमें एक और जुड़ने की उम्मीद है। निऑन हमारे दोस्त और सहयोगी होंगे, जो कि लगातार सीखेंगे और वे अपनी बातचीत से मेमरी बनाएंगे।’ कंपनी का कहना है कि निऑन नई स्किल्स भी सीख सकते हैं। निऑन, टेक्नॉलजी प्लैटफॉर्म Core R3 पर बेस्ड होंगे। जहां R3 का मतलब रियल्टी, रियलटाइम और रिस्पॉन्सिव्नेस से होगा।